Suutrasama सूत्रसम Scriptural knowledge possessed by the Gandhardev, the chief disiple of Tirthankar (Jaina-Lord). तीर्थकर के मुख से निकला बीजपद सूत्र कहलाता है और जो उस सूत्र से उत्पन्न होता है वह गणधरदेव में स्थित श्रुतज्ञान ’सुत्रसम’ कहा गया है।
Suutra Ruchi सूत्ररूचि Right perception generated through the scripture listening. सूत्रसम्यग्दर्षन, मुनि के चारित्रानुष्ठान को सूचित करने वाले आचार सूत्र को सुनकर जो तत्वार्थश्रद्धान होता है, उसे सूत्र रूचि सम्यग्दर्षन कहा जाता है।
Suutrapaahura सूत्रपाहुड़ Name of a great early canon written by Acharya Kundkund. आचार्य कुन्दकुन्द (ई0 127-179)प्राकृत गाथाबद्ध ग्रन्थ । इस पर आचार्य श्रुतसागर (ई0 1473-1533) कृत संस्कृत टीका और पं0 जयचन्द्र छाबडा (ई0 1867) कृत भाषा वचनिका उपलब्ध है।
Suutra Darsanaarya सूत्रदर्षनार्य A type of noble persons. दर्षनार्य के 10 भेदो में एक भेद ।मुनियों के दीक्षादि का वर्णन करने वाले आचारांग आदि आचार सूत्र को सुनकर जो सम्यग्दर्षन कोप्राप्त होते हैं वे सूत्र दर्षनार्य है।
Suutrakrtaamnga सूत्रकृतांग A part of scriptural knowledge containing 36,000 stanzas reg. description of soul. द्वादषांग श्रुत का दूसरा भेद । इसमें हजार पद है, जिनमे स्वसमय और परसमय का वर्णन किया गया है।
Suutra सूत्र Origin, formulae, a source (of information), a precept, A type of code regulating conduct & behaviour, A type of scriptural knowledge. जे अल्प अक्षरों से संयुक्त है, सन्देह से रहित है, परमार्थ सहित है एवं जो ग्रन्थ, तन्तु और व्यवस्था इन तीन अर्थो को भेले प्रकार से सूचित करता है उस बहुअर्थ गर्भित...