बड़ों के प्रति दुर्व्यवहार न करना!
बड़ों के प्रति दुर्व्यवहार न करना जो आदमी अपनी भलाई चाहता है, उसे सबसे अधिक सावधानी इस बात की रखनी चाहिए कि वह महान् पुरुषों और अपने बड़ों का अपमान करने से अपने को बचावे। यदि कोई मनुष्य महात्माओं का निरादर करेगा, तो उनकी शक्ति से उसके सिर पर अनन्त आपत्तियाँ आ टूटेंगी। क्या तुम…