बरसात की बिमारियों से बचें!
बरसात की बीमारियों से बचें मई—जून की शरीर जलाने वाली तेज गर्मी के बाद जब बरसात की रिमझिम फुहारें पड़ती हैं तो मानव तो मानव, पशु, पेड़—पौधे सबको एक शीतलता का एहसास होता है। ऐसा लगता है कि प्रकृति ने नहा—धोकर एक साफ सुथरी हरी चादर ओढ़ ली है। ऐसा कहा जाता है कि बारिश…