इन्हें भी आजमाइये!
इन्हें भी आजमाइये चीनी के डिब्बे से चीटियों को दूर रखने के लिए उसमें दो इलायची डाल दें। लिफाफे के चिपक जाने पर गोंद लगे हिस्से में पानी लगाकर कुछ देर रखें, लिफाफा खुल जाएगा। सूजी को बिना तेल या घी डाले हलका सुनहरा होने तक तलें, उसमें कीड़े नहीं पड़ेगे। दही जमाते समय नींबू…