पुरुषार्थ!
पुरुषार्थ पुरुषार्थ से चमकता है किस्मत का सितारा,विश्वास करोगे तो जरुर मिलेगा किनारा। वैसे तो भोगों का चारों ओर दिखता है बोलबाला, त्याग करोगे तो मिलेगा भव का किनारा ।कोशिश से धूल में फूल खिल जाता है,कोशिश से मौसम अनुकूल मिला जाता है,अगर समुन्दर की लहरों से हार ना मानोतो तैरते ही स्वयं कूल मिल…