जिसके स्मरण से पाप कटे, ऐसी वात्सल्यमयी माता!
जिसके स्मरण से पाप कटे, ऐसी वात्सल्यमयी माता भारतभूमि पुण्य धरा पर, बड़ा उत्तरप्रदेश। बाराबंकी जिले का, टिकैतनगर ग्रामेश।।१।। छोटेलाल जी पिता तुम्हारे, माँ मोहिनी देवी। पवित्र कूख से जन्म धरा पर, कर दी खुशहाली।।२।। आश्विन शु. पूर्णिमा, चंद्रमा का धवल प्रकाश। ‘मैना’ ने जन्म लिया सन् उन्नीसौ चौबीस।।३।। लालन पालन माँ पिता के, दिये…