जम्बूवृक्ष एवं शाल्मली वृक्षों पर जिनमंदिर
जम्बूवृक्ष एवं शाल्मली वृक्षों पर जिनमंदिर……. जम्बूवृक्ष और शाल्मली वृक्ष का वर्णन एक सा ही है। विशेषता इतनी ही है कि शाल्मलीवृक्ष की दक्षिण शाखा पर जिनमन्दिर है और शेष तीन शाखाओं पर गरुड़पति वेणु और वेणुधारी देवों के आवास हैें तथा शाल्मली वृक्ष के परिवार वृक्षों पर वेणुधारी देवों के परिवारों के आवास हैं।…