श्री महावीर चालीसा
श्री महावीर चालीसा -दोहा- इस युग के अंतिम प्रभू, महावीर भगवान। वर्तमान में चल रहा, जिनका शासनकाल।।१।। उनके ही गुणगान में, यह चालीसा पाठ। पढ़ने से सुख प्राप्त हो, यही हृदय में भाव।।२।। -चौपाई- वीरप्रभू चौबिसवें जिनवर, सर्वशान्तिकर सर्वहितंकर।।१।। वर्तमान की चौबीसी के, अन्तिम तीर्थंकर बन जन्मे।।२।। कुण्डलपुर में जन्म लिया था, पुण्य खिला पितु…