श्री ज्येष्ठ जिनवर अभिषेक
श्री ज्येष्ठ जिनवर अभिषेक रचयित्री-आर्यिका चंदनामती -दोहा- भोगभूमि के अंत में, हुआ आदि अवतार। आदिब्रह्म आदीश ने, किया जगत उद्धार।। -शेर छंद- जय जय प्रभो वृषभेश ने अवतार जब लिया। इंद्रों ने अयोध्या को स्वर्गसम बना दिया।। सुरपति ने मेरु पे जिनेन्द्र न्हवन किया था। क्षीरोदधी का जल परम पवित्र हुआ था।।१।। पितु नाभिराय के…