श्री शांति-कुंथु-अरनाथ की आरती
श्री शांति-कुंथु-अरनाथ की आरती -आर्यिका चन्दनामती तर्ज—चांद मेरे आ जा रे………… आरती तीर्थंकर त्रय की, शांति, कुंथु, अरनाथ जिनेश्वर की पदवी त्रय की।।आरती.।।टेक.।। हस्तिनापुरी में तीनों, जिनवर के जन्म हुए हैं। मेरू की पांडुशिला पर, इन सबके न्हवन हुए हैं।। आरती तीर्थंकर त्रय की ।।१।। निज चक्ररत्न के द्वारा, छह खण्ड विजय कर डाला। तीनों…