धरणेन्द्र देव ने संजयंत मुनि की प्रतिमा बनवाई (उत्तरपुराण से)
धरणेन्द्र देव ने संजयंत मुनि की प्रतिमा बनवाई (उत्तरपुराण से) जम्बूद्वीप के पश्चिम विदेह क्षेत्र में सीतोदा नदी के उत्तर तट पर एक गन्धमालिनी नाम का देश है। उसके वीतशोक नगर में वैजयन्त राजा राज्य करता था। उसकी सर्वश्री नाम की रानी थी और उन दोनों के संजयन्त तथा जयन्त नाम के दो पुत्र थे,…