(६०) कारुण्य व्रत (षट्क्रिया व्रत)
(६०) कारुण्य व्रत (षट्क्रिया व्रत) आषाढ़ शु. १३ को एक भुक्ति-एकाशन करके चतुर्दशी को उपवास करें। जिनमंदिर में श्री ऋषभदेव का महाभिषेक-पंचामृताभिषेक करके पूजा करें। पूजा में निम्न मंत्रों को पढ़ें- मंडल पर छह कोठे बनावें। उन पर पान रखें, उन पर यह पूजा करें। पृथक्-पृथक् छह पान पर यह पूजा छह बार करें। ॐ…