(४०) तीर्थंकर पंचकल्याणक तिथि व्रत विधि
(४०) तीर्थंकर पंचकल्याणक तिथि व्रत विधि विधि-यह पंचकल्याणक व्रत एक वर्ष में करने से ९१ तिथियों में पूर्ण होगा एवं पाँच वर्ष में करने से प्रत्येक वर्ष में क्रम से गर्भकल्याणक की चौबीस तिथियाँ, जन्मकल्याणक की चौबीस तिथियाँ, दीक्षाकल्याणक की चौबीस तिथियाँ, केवलज्ञानकल्याणक की चौबीस तिथियाँ और निर्वाणकल्याणक की चौबीस तिथियाँ की जायेंगी।इसमें भी पौषकृष्णा…