पदों के लक्षण षट्खण्डागम (पुस्तक-१) से उद्धृत
पदों के लक्षण षट्खण्डागम (पुस्तक-१) से उद्धृत पद के भेद एवं लक्षण- तिविहिं पदं तु भणिदं, अत्थपद-पमाण-मज्झिमपदं ति। मज्झिमपदेण भणिदा, पुव्वंगाणं पदविभागा।। श्लोकार्थ—अर्थपद, प्रमाणपद और मध्यमपद ये पद के तीन भेद माने गए हैं। इनमें से मध्यम पद के द्वारा अंग एवं पूर्वों का पदविभाग किया गया है। पद तीन प्रकार के होते हैं-अर्थपद, प्रमाणपद…