बाल विवाह प्रतिबंधक कानून के प्रेरक आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज
बाल विवाह प्रतिबंधक कानून के प्रेरक आचार्य श्री शांतिसागर जी महाराज (‘‘आध्यात्मिक ज्योति’’ पुस्तक से साभार) भारत सरकार के द्वारा बाल-विवाह कानून-निर्माण के बहुुत समय पहले ही आचार्य महाराज की दृष्टि उस ओर गई थी। उनके ही प्रताप से कोल्हापुर राज्य में सर्वप्रथम बाल-विवाह प्रतिबंधक कानून बना दिया गया था। इसकी मनोरंजक कथा इस प्रकार…