कु. मैना एवं माता मोहिनी का संवाद
कु. मैना एवं माता मोहिनी का संवाद रचयित्री-आर्यिका चन्दनामती (बाराबंकी में शरदपूर्णिमा, सन् १९५२ की पूर्व बेला-चतुर्दशी की रात्रि में कु. मैना और माता मोहिनी का पारस्परिक संवाद) इक रात को इक माता पुत्री का आपस में संवाद चला। तुम राग विराग कथाएं सुनकर बोलो किसका स्वाद भला।।टेक.।। मां ‘मोहिनी’ थी बेटी ‘मैना’ दोनों ममता…