चतुर्थवलय में जंबूद्वीप ऐरावतक्षेत्र के गणधर देवों का अर्घ्य
चतुर्थवलय में जंबूद्वीप ऐरावतक्षेत्र के गणधर देवों का अर्घ्य —दोहा— जंबूद्वीप में उत्तरे, क्षेत्रैरावत श्रेष्ठ। पुष्पांजलि से पूजहूँ, गणधरगुरु जगज्येष्ठ।।१।। अथ मंडलस्योपरि चतुर्थवलये पुष्पांजलिं क्षिपेत्। —शंभुछंद— जंबूद्वीप के उत्तर में, ऐरावत क्षेत्र कहाता है। वहाँ चतुर्थकाल में चौबिस, तीर्थंकर प्रभु तीर्थ विधाता हैं।। उनके गणधर जितने भी हैं, उन सबको मेरा वंदन है। प्रभु समवसरण…