सामायिक (देववंदना)
सामायिक (देववंदना) जिनेंद्रदेव के सामने अथवा घर में एकान्त स्थान में पूर्व या उत्तर मुखकर खड़े होकर या बैठकर ‘‘पडिक्कमामि भंते!’’ यह ईर्यापथशुद्धि का प्रतिक्रमण बोलते हुए सामायिक विधि प्रारंभ करें। ईर्यापथशुद्धि पडिक्कमामि भंते! इरियावहियाए विराहणाए अणागुत्ते अइगमणे, णिग्गमणे, ठाणे, गमणे, चंकमणे, पाणुग्गमणे, बीजुग्गमणे, हरिदुग्गमणे, उच्चार-पस्सवण-खेल-सिंहाणय-वियडिय पइट्ठावणियाए, जे जीवा एइंदिया वा, बेइंदिया वा, तेइंदिया वा,…