04.2 सोलह कारण भावना
सोलह कारण भावना २.१ जिन्हें बार-बार भाया जावे अर्थात् जिनका बार-बार चिन्तन किया जावे वे भावना कहलाती हैं। जैन-धर्म में २ प्रकार की भावनाएं प्रसिद्ध हैं- बारह भावना और सोलह कारण भावना। बारह प्रकार की भावनाओं का उल्लेख पूर्व में किया जा चुका है। ये सोलह भावनाएं ही तीर्थंकर प्रकृति के बन्ध का कारण हैं,…