सूर्य, चन्द्र के विमानों में स्थित जिनमंदिर का वर्णन
सूर्य, चन्द्र के विमानों में स्थित जिनमंदिर का वर्णन सभी ज्योतिर्देवों के विमानों में बीचोंबीच में एक-एक जिनमंदिर है और चारों ओर ज्योतिर्वासी देवों के निवास स्थान बने हैं। विशेष१—प्रत्येक विमान की तटवेदी चार गोपुरों से युक्त है। उसके बीच में उत्तम वेदी सहित राजांगण है। राजांगण के ठीक बीच में रत्नमय दिव्य कूट है।…