जिनमंदिर मूर्ति निर्माण परम्परा
जिनमंदिर मूर्ति निर्माण की परम्परा अनादिकाल से चली आ रही है और अनादिकाल तक चलती रहेगी ,इसी बात को बताने के लिए पूज्य गणिनी श्री ज्ञानमती माताजी ने गौतम स्वामी कृत चैत्यभक्ति , आदिपुराण , पद्मपुराण , आराधना कथाकोष , वसुनंदी श्रावकाचार , धवला , प्रतिष्ठातिलक , तिलोयपण्णत्ति , १६ अभिषेक पाठ संग्रह आदि कई ग्रंथों के आधार से प्रमाण दिए हैं , साथ ही शासन देव- देवी ,पूजा के प्रमाण , दिग्पाल-क्षेत्रपाल पूजा , पंचामृत अभिषेक , फल – फूल – नैवेद्य चढ़ाने के , जनेऊ धारण करने आदि के प्रमाण दिए हैं |
वस्तुतः पूज्य माताजी के लिए आगम ही उनके प्राण हैं | इस पुस्तक के माध्यम से इन सभी आगमोक्त विषयों का ज्ञान प्राप्त कर अपने सम्यग्दर्शन को दृढ करने का पुरुषार्थ करना चाहिए |