आचार्य श्री विद्यानंद जी
आचार्य श्री विद्यानंद जी ऋषि प्रधान देश भारत के हरे—भरे कर्नाटक प्रांत में कृष्णा नदी के सुरम्य तट पर बसा है एक छोटा—सा गाँव ‘शेडवाल’। इसी गाँव में रहते थे श्री स्याद्वाद महाविद्यालय काशी के स्नातक जैन दर्शन तथा संस्कृत भाषा के मनीषी जैन श्रावक श्री कलप्पाण्णा उपाध्ये तथा उनकी धर्मपत्नी जिन धर्म उपासिका सरस्वती...