मुनि-निंदा का फल
मुनि-निंदा का फल…. सुप्रभा-बहन प्रभावती! आज मैंने सुना है कि मुनि-निन्दा से कुष्ठ रोग हो जाता है, क्या यह सच है? प्रभावती-हाँ बहन सुप्रभा! इस बारे में एक घटना बड़ी ही रोमांचकारी है, सुनो! मैं तुम्हें सुनाती हूँ। किसी समय अयोध्या नगरी में एक ‘सुरत’ नाम के राजा राज्य करते थे। इनकी पाँच सौ स्त्रियों…