04.3 रात्रि भोजन का त्याग एवं जलगालन
रात्रि भोजन का त्याग एवं जलगालन ३.१ अन्धेरे में जीवों की अधिक उत्पत्ति होने के कारण रात्रि में भोजन करना या कराना घोर िंहसा है। यह कहना कि बिजली की तेज रोशनी से दिन के समान प्रकाश कर लेने पर रात्रि भोजन में क्या हर्ज है, उचित नहीं। विज्ञान ने यह सिद्ध कर दिया है...