समस्या का समाधान ‘‘गुरू’’!
समस्या का समाधान ‘‘गुरू’’ प्राचीन काल की बात है कि एक कुशल एवं निपुण चित्रकार जो अपनी कला में पारंगत था। चित्रकार की कला की प्रशंसा दूर—दूर तक फैल गई। कला की प्रशंसा सुनकर वहां के राजा ने चित्रकार को बुलाकर कहा कि मेरा एक सुंदर चित्र बनाकर लाओ जिसे देखकर सबका मन प्रसन्न हो…