८ सूर्य द्वीप हैं
८ सूर्य द्वीप हैं जम्बूद्वीप की जगती से ब्यालीस हजार योजन जाकर ‘सूर्यद्वीप’ नाम से प्रसिद्ध आठ द्वीप हैं। ये द्वीप पूर्व में कहे हुए कौस्तुभ आदि पर्वतों के दोनों पार्श्व भागों में स्थित होकर निकले हुये मणिमय दीपकों से युक्त शोभायमान हैं। त्रिलोकसार में १६ ‘चंद्रद्वीप’ भी माने गये हैं। यथा-अभ्यंतर तट और बाह्य…