भगवान सुपर्श्वनाथ की जन्म स्थली : भदैनी तीर्थ Bhagwan Suparshwanath Birthplace: Bhadaini Tirth
आज से हजारों वर्ष पूर्व काशी की इस पुण्य धरा पर सातवें तीर्थंकर सुपार्श्वनाथ भगवान का जन्म गंगा नदी के किनारे वर्तमान भदैनी स्थित जैन घाट पर हुआ था। वर्तमान में यहां पर दो दिगंबर एवं एक श्वेतांबर कुल तीन मंदिर गंगा नदी के तट पर स्थित हैं। मंदिर एवं उसमें स्थित अत्यंत मनोरम प्रतिमाएं…