तीर्थंकर जन्म से ही भगवान होते हैं!
भ्रान्तियों का निराकरण तीर्थंकर जन्म से ही भगवान होते हैं प्रश्न – क्या तीर्थंकर जन्म से ही भगवान नहीं होते हैं, प्रत्युत केवलज्ञान प्राप्त करने के बाद भगवान होते हैं ? उत्तर – ऐसा नहीं है, उनके गर्भ में आने के छह माह पूर्व से रत्नवृष्टि आदि होना, ऐसी विशेषताएँ पाई जाती हैं अत: वे…