आचार्य श्री वीरसागर महाराज जी का परिचय
बीसवीं सदी के प्रथम पट्टाचार्य प्रशान्तमूर्ति आचार्य श्री वीरसागर महाराज इस भारत वसुन्धरा पर समय-समय पर अनेकों रत्नों ने जन्म लेकर इस धरा को अलंकृत किया है। उनमें से एक श्रेष्ठरत्न आचार्य श्री वीरसागर जी महाराज हो चुके हैं, जिनसे मैंने आर्यिका दीक्षा को प्राप्त कर महाव्रत से अपने जीवन को पवित्र बनाया है। हैदराबाद…