संस्कार-१!
संस्कार संस्कार शब्द चमकना, कांतिसूचक अर्थ में है। वह बाहरी या शोभा का द्योतक है जिससे मनुष्य की रहनसहन, भावना बुद्धि, व्यक्तित्व समाज में दीप्तिमान हो उठे। जिस शिक्षा से मनुष्य का हित करने, एकता तथा सामंजस्य बनाने, दीन-दरिद्र, असहाय-अनाथ को यथायोग्य सब प्रकार का सहयोग करने के विचार उत्पन्न होते हैं। आध्यात्मिक गुणों का…