धवला टीका से पूर्व के टीकाकार!
धवला टीका से पूर्व के टीकाकार जयधवला की प्रशस्ति के अनुसार वीरसेनाचार्य ने अपनी टीका द्वारा सिद्धान्त ग्रंथों की बहुत पुष्टि की, जिससे वे अपने से पूर्व समस्त पुस्तकशिष्यकों से बढ़ गये। इससे प्रश्न उत्पन्न होता है कि क्या वीसेन से भी पूर्व इस सिद्धान्त ग्रंथ की अन्य टीकाएं लिखी गई थीं ? इन्द्रनन्दि ने…