तीर्थंकर श्री ऋषभदेव की, तपस्थली है प्रयाग
तीर्थंकर श्री ऋषभदेव की, तपस्थली है प्रयाग तर्ज—बार-बार तोहे क्या समझाऊँ…… तीर्थंकर श्री ऋषभदेव की, तपस्थली है प्रयाग। संगम के तट पर प्रभु का, तीरथ बना है पहली बार।। टेक.।। इस धरती के पहले राजा, ऋषभदेव कहलाए। हम सबको जीवन जीने के, सूत्र उन्होंने बताए।। असि मसि आदि क्रिया बताकर, किया जगत उद्धार।…