आलोचना (Aalochna)
आलोचना (Aalochna) तत्त्वार्थसूत्र ग्रन्थ में प्रायश्चित्त तप के ८ भेद बताए है- ‘आलोचना-प्रतिक्रमण-तदुमय-विवेक-व्युत्सर्ग-तप-च्छेद परिहारोपस्थापना । आलोचना, प्रतिक्रमण, तदुभय यानि आलोचना और प्रतिक्रमण दोनों, विवेक, व्युत्सर्ग, तप, छेद, परिहार और उपस्थापना ये ८ भेद है। प्रमाद से लगे दोषों को गुरू के पास जाकर निष्कपर रीति से कहना सो आलोचना है। आलोचना ७ प्रकार की है-…