02.3 जैन न्याय के कतिपय प्रमुख पारिभाषिक शब्द
जैन न्याय के कतिपय प्रमुख पारिभाषिक शब्द हर विषय की अपनी पारिभाषिक शब्दावली होती है। जैन न्याय की भी है। अत: यदि जैन दर्शन के न्याय-ग्रंथों के अध्ययन से पूर्व इस पारिभाषिक शब्दावली को पढ़-समझ लिया जाये तो बहुत लाभ हो सकता है। न्याय-जिसके द्वारा वस्तु-स्वरूप का सम्यक् ज्ञान हो, उसे न्याय कहते हैं। उद्देश्य-जिस...