अयोध्या तीर्थ प्रमुख 2
अयोध्या तीर्थ परिचय – जैनधर्म अनादिनिधन धर्म है और तीर्थंकर परम्परा भी शाश्वत है। इस सार्वभौम धर्म में अनंतानंत तीर्थंकर हो चुके हैं, होते हैं और आगे भी होते रहेंगे। पूर्वाचार्य प्रणीत प्राचीन ग्रंथों में जैनधर्म में दो ही शाश्वत तीर्थ माने गए हैं—(१) शाश्वत जन्मभूमि अयोध्या, जहाँ तीर्थंकर भगवन्तों के जन्म होते हैं और…