आचार्यरत्न श्री देशभूषण जी महाराज की पूजन
आचार्यरत्न श्री देशभूषण जी महाराज की पूजन रचयित्री-आर्यिका चन्दनामती तर्ज-मिलो न तुम तो हम घबराएँ……… श्री आचार्य देशभूषण की पूजन करने आए, उन्हें हम शीश नमाएँ……उन्हें हम…..।।टेक.।। भारत के गौरव गुरुवर, श्री देशभूषण जी मुनिराज थे। हो…… परमोपकारी मुनिवर, चैतन्य तीरथ सार्थक नाम थे।।हो……. उनकी पूजन करने को हम, थाल सजाकर लाए, उन्हें हम शीश…