महोत्सव में राजनैतिक हस्तियों का आगमन
महोत्सव में हुआ विशिष्ट राजनैतिक हस्तियों का आगमन १०८ फुट भगवान ऋषभदेव प्रतिमा के अंतर्राष्ट्रीय पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव की प्रभावना सारे देश में इस प्रकार पैâली कि केन्द्रीय व प्रान्तीय स्तर से देश के अनेक वरिष्ठ राजनेताओं ने पधारकर महोत्सव की गरिमा को वृद्धिंगत किया और पूज्य माताजी का आशीर्वाद पाकर सभी राजनेतागण धन्य-धन्य हुए।…