दांतों को ऐसे बनायें स्वस्थ व निरोगी!
दांतों को ऐसे बनायें स्वस्थ व निरोगी यह तो हम सभी जानते ही हैं कि शरीर में आहार के प्रविष्ट होने का द्वार हमारा मुंह हैं, इसलिए इसका स्वच्छ व निरोग रहना परम आवश्यक है वर्ना मुंह रुग्ण और मंदा रहेगा तो अंदर जाने वाला पदार्थ भी दूषित होकर पहुंचेगा और विकार उत्पन्न करेगा |…