मनःपरावर्तन!
मनःपरावर्तन – Manah Paravartana Diversion of mind towards meritorious deeds. आवर्त; सामायिक , स्तव आदि के आदि- अंत में मन को पापव्यापर – विकल्पों से हटाकर अवस्थान्तर को प्राप्त करना “
मनःपरावर्तन – Manah Paravartana Diversion of mind towards meritorious deeds. आवर्त; सामायिक , स्तव आदि के आदि- अंत में मन को पापव्यापर – विकल्पों से हटाकर अवस्थान्तर को प्राप्त करना “
मरणासन्न – Maranaasanna Last moments of death. मृत्यु स्थिती ” मृत्यु के निकट होना “
परिग्रह त्याग महाव्रत Renunciation of all worldly materials. पिच्छी, कमंडल व शास्त्र उपकरण के अलावा मन, वचन, कार्य, कृत, कारित, अनुमोदना से सर्व परिग्रहो का त्याग करना।
परिकर्मभेद-सड्डलन A type of mathematical operation-Addition. परिकर्माष्ट्टक का एक भेद, किसी प्रमाण राशि को किसी अन्य प्रमाण राशि मे जोडना।
मरणसूतक – Maranasuutaka State of ritual impurity in a house after a death. मृत्युपरांत संबंधी लोगो द्वारा मंदिर , गुरु आदि के समक्ष न जाकर धार्मिक क्रियाओं में भाग न लेना ” यह अपवित्रता सामान्यता 12 दिन की होती हैं ” पुनः पीढ़ी आदि के क्रम से इसमें हिनाधिकता जानना चाहिए ” लोकव्यव्हार में इसे…
परिग्रह त्याग प्रतिमा Model stage of renunication of possessions (except useful atrticles). श्रावक की 11 प्रतिमाओ मे 9 वी प्रतिमा – दैनिक उपयोग मे आने वाली वस्तुओ और पूजा के उपकरणो को छोड़कर शेष समस्त परिग्रह का जीवन पर्यत के लिए त्याग कर देना।
मयूरपिच्छ Mayuurapiccha. Pichchhika , an auspicious article kept by Digambar Jaina saints made by soft peacock feathers. मुनि जनो के पास सदैव विद्यमान रहने वाला जीव दया का एक उपकरण “
मल परिषह Mala Parisaha. Affliction from body-dirt of saints. परिषह के 22 भेदों में एक भेद ; स्नान न करने से साधु के शरीर में संचित मैल से उत्पन्न होने वाली बाधा ” इसको समता भाव से सहन करना मल परिषह-जय कहलाता हैं “
मर्मस्थान Marmasthaana. Vital spots of the body. औदारिक शरीर में 107 मर्मस्थान हैं “