दैनिक अभिषेक एवं नवदेवता पूजन
हम प्रतिदिन भगवान का अभिषेक एवं पूजन करते हैं उसके लिए सर्वप्रथम क्या विधि करना चाहिए यह हमें ज्ञात नहीं रहता
इस उद्देश को लेकर पूज्य माता जी द्वारा यह छोटी सी पुस्तक तैयार की गई है जिसमें सर्वप्रथम मंगलाष्टक पश्चात भगवान का पंचामृत अभिषेक पाठ संस्कृत एवं हिंदी में दिया है और 5 भाषाओं में (हिंदी अंग्रेजी संस्कृत मराठी गुजराती) नव देवता पूजा का संकलन किया है अर्घ्य एवं पूजा प्रारंभ एवं अंत विधि को भी प्रकाशित किया है
यह पुस्तक हम ज्ञानियों के लिए बहुत ही लाभप्रद है