एकांत से उन्नति
एकांत से उन्नति सामाजिक होने का अर्थ भीड़ का हिस्सा होना नहीं है। कोई व्यक्ति एकांत में रहना पसंद करता है, तो इसका यह अर्थ कदापि नहीं है कि वह असामाजिक है, मिलनसार नहीं है, उसे एकांतप्रिय का विशेषण भी दिया जा सकता है। एकांत को चुन लेना कई ‘बार किसी विशेष लक्ष्य के लिए…