भक्ति के सोपान
भक्ति के सोपान भक्ति विभिन्न रूपों में प्रकाशित होती है। पहला है श्रद्धा। लोग मंदिरों और पवित्र स्थानों के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हैं, क्योंकि वहां भगवान की पूजा होती है। श्रद्धा का मूल है प्रेम। हम जिसे प्रेम नहीं करते, उसके प्रति श्रद्धालु नहीं हो सकते। इसके बाद है प्रीति अर्थात श्रेष ईश्वर चिंतन…