नवग्रह शांति स्तोत्र (भाषा)
नवग्रह शांति स्तोत्र (भाषा)…. -पद्यानुवाद-आर्यिका चन्दनामती (इस ‘नवग्रहशांति स्तोत्र’ में चौबीसों तीर्थंकर भगवन्तों द्वारा नवग्रहों की शांति का वर्णन किया गया है। यह संस्कृत के नवग्रह शांति स्तोत्र का पद्यानुवाद है।) त्रैलोक्यगुरू तीर्थंकर प्रभु को, श्रद्धायुत मैं नमन करूँ। सत्गुरु के द्वारा प्रतिभासित, जिनवर वाणी को श्रवण करूँ।। भवदुःख से दुःखी प्राणियों को, सुख प्राप्त…