णमोकार महामंत्र
णमोकार महामंत्र अनादिनिधन मंत्र है जिसका लघु रूप है ”ऊं ”, इस मन्त्र की महिमा अचिन्त्य है जिसकी आराधना से मनुष्य क्या पशुओं ने भी अपनी आत्मा का कल्याण कर लिया जिसके अनेक उदाहरण शास्त्रों में वर्णित हैं | इस महामंत्र की महिमा को बतलाने वाली परम पूज्य प्रज्ञाश्रमणी आर्यिकारत्न श्री चंदनामती माताजी द्वारा लिखित यह कृति बेजोड है ,इसमें णमोकार महामंत्र से सम्बंधित अनेक भजन , चालीसा , माहात्म्य आदि हैं जिसके द्वारा इस मन्त्र का अचलित श्रद्धान करते हुए भव्य प्राणी अपनी आत्मा को ऊर्ध्वगति की ओर ले जाने में सक्षम बन सकते हैं |