ज्ञानामृत (भाग-४)
”ज्ञानामृत” ज्ञान का ऐसा अमृत है जिसके अंदर चारों अनुयोगों का समावेश है | उसका हर एक आलेख आगम का सार है , तत्विषयक सम्पूर्ण शास्त्र का निचोड़ है , इस भाग में ५२ विषयों का समावेश है | सभी विषय स्वयं में परिपूर्ण और उस शास्त्र से सम्बंधित पूर्ण जानकारी प्रदान करने वाले अत्यंत सरल भाषाशैली में निबद्ध है |
कुल मिलाकर यह ग्रन्थ अत्यंत उपयोगी है जिसका स्वाध्याय प्राणी के हृदय में ज्ञानज्योति को प्रस्फुटित करेगा |