चौबीस तीर्थंकर पूजा
चौबीस तीर्थंकर पूजा -अथ स्थापना-शंभु छंद- पुरुदेव आदि चौबिस तीर्थंकर, धर्मतीर्थ करतार हुये। इस जम्बूद्वीप में भरतक्षेत्र के, आर्यखंड में नाथ हुये।। इन मुक्तिवधू परमेश्वर का, हम भक्ती से आह्वान करें। इनके चरणाम्बुज को जजते, भव भव दु:खों की हानि करें।।१।। ॐ ह्रीं श्रीसमवसरणस्थितचतुर्विंशतितीर्थंकरसमूह! अत्र अवतर अवतर संवौषट् आह्वाननं। ॐ ह्रीं श्रीसमवसरणस्थितचतुर्विंशतितीर्थंकरसमूह! अत्र तिष्ठ तिष्ठ…