मनोकामना सिद्धि महावीर व्रत एवं पूजा
व्रतों को करने की परम्परा अनादि है | शास्त्रों में इसके एक नहीं अनेकों उदाहरण मिलते हैं | उस क्रम में आज भी अनेक भव्य प्राणी व्रतों के माध्यम से अपनी कर्म निर्जरा करते देखे जाते हैं , साथ ही व्रतों के माध्यम से उनके कार्यों की सिद्धि होती देखी जाती है | एक ऐसा ही व्रत है मनोकामना सिद्धि महावीर व्रत , जिसको १०८ मन्त्र सहित लिखकर भगवान महावीर के २६००वें जन्मोत्सव में हमें प्रदान किया परम पूज्य गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी ने ,यह व्रत अत्यंत चमत्कारिक है , मात्र ३-४ व्रतों को करने से ही इसका प्रत्यक्ष चमत्कार प्राप्त हुआ | इस पुस्तक में इस व्रत की पूरी विधि बताई गयी है | यह व्रत करने – कराने वालों के लिए मंगलकारी एवं मनवांछित फल का प्रदाता हो यही मंगल कामना है |