सिद्धशिला एवं सिद्ध भगवान
परम पूज्य गणिनीप्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी ने संसारी प्राणियों को सिद्धशिला के बारे में ज्ञान कराने के लिए इस पुस्तक का संकलन किया है जिसे पढकर अच्छी तरह से जाना जा सकता है कि सिद्धशिला कहाँ है ? सिद्ध भगवान कहाँ विराजमान हैं ? सिद्धों का सुख कैसा है ?
सिद्ध भगवान से सम्बंधित सभी विषयों का अत्यंत सुन्दर विवेचन त्रिलोकसार और तिलोयपण्णत्ति ग्रन्थ के आधार से दिया गया है |