विश्वशांति महावीर विधान
जिनेंद्र भगवान का नाम मात्र भी प्रत्येक प्राणियों के लिए शांति दायक होता है तथा उनके पापों का नाश करने वाला होता है
इसी क्रम में पूज्य गणिनी प्रमुख श्री ज्ञानमती माताजी ने भगवान महावीर स्वामी के 2600वें जन्म कल्याणक के अवसर पर एक नई कृति (विश्वशांति महावीर विधान) भगवान के प्रति समर्पित की
इस विधान में महावीर स्वामी की 2600सौ मंत्रों द्वारा स्तुति की गई है और विशेष रूप से इसमें रत्न चढ़ाने की प्रेरणा दी है
यह विधान एक अनूठी कृति है जिसे करके भव्य जीव पुण्य का अर्जन करें यही मंगल भावना है