सरल संस्कृत शिक्षा (भाग-2)
संस्कृत भाषा का ज्ञान कराने के लिए इस पुस्तक की रचना की गयी है , विशारद , शास्त्री आदि की परीक्षा के लिए इसका ज्ञान होना आवश्यक है | भाग -२ में तीनों लिंगों के रूप , शब्द , अनुवाद के लिए सहायक नियम , शब्दों में लिंगों के बोध की विधि , प्रत्यय, लकार आदि बताए गए हैं | इसका पठन करके आप संस्कृत भाषा में निष्णात होवें यही कामना है |